Ajay AryaAjay Arya 16-Dec-2023
(20754 View)

प्रतिभाओं का होगा सम्मान, 7 जनवरी को होगी प्रतिभा खोज परीक्षा

प्रतिभाओं का होगा सम्मान, 7 जनवरी को होगी प्रतिभा खोज परीक्षा

देवली में ट्राईओम संस्थान द्वारा 7 जनवरी 2024 को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान निदेशक ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10 में अंग्रेजी माध्यम तथा हिंदी मध्यम दोनों में अध्यनरत छात्र भाग ले सकते हैं। निदेशक ने बताया कि परीक्षा में नामांकन की अंतिम तिथि 5 जनवरी है तथा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लिंक के द्वारा ही किया जाएगा। निदेशक ने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः लैपटॉप, टैबलेट एवं स्मार्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। 
ट्राईओम संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 966716133 पर कॉल करे। 
www.triom.co.in
पता : जहाजपुर चुंगी नाके के पास गौरव पथ देवली (टोंक)

रजिस्ट्रेशन लिंक:- 

https://surveyheart.com/form/656b0bd000bff5061284ffc2


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel