Ajay AryaAjay Arya 26-Dec-2023
(20678 View)

विधायक गोपीचन्द मीणा ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

विधायक गोपीचन्द मीणा ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

देवली के समीप कालाभाटा गांव में माँ करणी क्लब के तत्वाधान में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक गोपीचंद मीणा ने शुभारंभ किया। जीत के बाद पहली बार क्षेत्र में आने पर ग्रामीणों ने विधायक मीणा का माला साफा पहनाकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाजपा गाडोली मण्डल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह खिंची, अमरवासी सरपंच प्रतिनिधि खेमराज मीणा, पूर्व सरपंच जयसिंह मीणा, महेन्द्र तिवाड़ी, वार्ड पंच सीताराम मीणा, वार्ड पंच बाबू लाल वर्मा, नवराज सिंह मीणा, राजेश कुमार मीणा, सोनू मीणा, हिम्मत मीणा, दशरथ मीणा, कुलदीप मीणा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पहला मैच अमरवासी वर्सेस बंगाली कॉलोनी देवली के बीच खेला गया, जिसमें अमरवासी टीम विजेता रही। क्लब अध्यक्ष प्रवीण मीना ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता 8 दिन चलेगी। जिसमें करीब 20 टीमें भाग लेगी। उद्घाटन मैच जोजर ओर भुवार के बीच खेला गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel