Ajay AryaAjay Arya 02-Jan-2024
(21511 View)

राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

राजकीय महाविद्यालय देवली में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास करने, आत्मविश्वास बढाने तथा खेल भावना को विकसित करने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा के मार्गनिर्देशन में खेल समिति के सहयोग से महाविद्यालय में मंगलवार से दौड, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, खो-खो, हैण्डबॉल, किकेट, टेबिल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं महिला व पुरूष वर्ग में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी या दल जिला स्तर पर प्रतिभागिता करेगें।
मंगलवार को महिला पुरुष वर्ग में दौड़ का आयोजन किया गया। 100 मीटर में रणजीत सिंह, नरेश सिंह, कुंदन केवट तथा मंचिता गुर्जर, सुमन बेरवा, रेशम गुर्जर व उपासना मीणा, 200 मीटर दौड़ में रणजीत सिंह, कुंदन केवट, शंकर गुर्जर व नरेश सिंह तथा सुमन बेरवा, उपासना मीणा, प्रिया पांचाल व खुशबू गुर्जर, 400 मीटर दौड़ में रामपाल माली, जोरावर सिंह, खुशीराम सैनी तथा मंचिता गुर्जर, भावना मीना, उपासना मीणा क्रमशः पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel