Ajay AryaAjay Arya 08-Jan-2024
(21208 View)

राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय देवली में खेल सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा ने रिबन काट कर किया।
इस मौके पर एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड की टुकड़ी ने मार्च पास्ट किया। प्राचार्य ने अपनी संबोधन में खेल भावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं जिला, राज्य व विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने की छात्रों से अपेक्षा की। क्रीड़ा प्रभारी सांवरमल कुमावत ने बताया कि दौड़ एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel