Ajay AryaAjay Arya 23-May-2024
(20133 View)

धाकड़ समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े बने हमसफर, जल संसाधन मंत्री ने की शिरकत 

धाकड़ समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े बने हमसफर, जल संसाधन मंत्री ने की शिरकत 

धाकड़ समाज 60 गांव ढूंढाड़ क्षेत्र का 14 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन गांवड़ी ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा में संपन्न हुआ। सम्मेलन में जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल जाट व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
इस दौरानमंत्री जाट ने कहा कि सामुहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन करना विकासशील समाज की पहचान होती है, ऐसे आयोजन से सामाजिक एकरूपता के साथ आपसी भाईचारा बढ़ता है। वही मंत्री नागर ने  कहा कि सम्मेलन के आयोजन से फिजूल खर्च की बचत होने के साथ ही आर्थिक बचत  होती है। जिसका उपयोग बच्चो की पढ़ाई में खर्च कर एक विकसित और आदर्श समाज का निर्माण हो पाता है। समेलन में सभी वर वधू को कच्ची घोड़ी नृत्य व ढोल के साथ शोभा यात्रा निकालते हुए वरमाल मंच तक ले जाया गया जहा बारी बारी  से पुष्प वर्षा के साथ वरमाला कार्यक्रम संपन्न किया गया। समिति की ओर से भीषण गर्मी से बचाव को लेकर फोगिग सिस्टम लगाया जाने के साथ ही पीने के पानी के साथ छाया का पर्याप्त प्रबंध किया गया। सम्मेलन अध्यक्ष हंसराज धाकड़, ढूंढाड़ अध्यक्ष रतन धाकड़ समेत सम्मेलन समिति व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel