Ajay AryaAjay Arya 13-Jun-2024
(20486 View)

मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी, डीएनए टेस्ट के बाद ही हो पाएगी शिनाख्त

मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी, डीएनए टेस्ट के बाद ही हो पाएगी शिनाख्त

देवली उपखंड के रावता ग्राम के समीप जंगल में बुधवार को एक मानव कंकाल मिला है। कंकाल मिलने की सूचना फैलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को राजकीय चिकित्सालय लाकर मोर्चरी में रखवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सवेरे जंगल में जानवर चराने गए कुछ लोगों को बदबू आई, इस पर नजदीक जाकर देखा तो एक कंकाल पड़ा हुआ था। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि कंकाल मानव का है तथा करीब दो माह पुराना लग रहा है। कंकाल के आसपास थैला मिला है जिसमें कपड़े रखे है। इस दौरान पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी कंकाल के संबंध में पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में पुलिस कंकाल को लेकर राजकीय चिकित्सालय लेकर आई जहां कंकाल को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस कपड़ों के आधार पर शिनाख्ती के प्रयास कर रही है वहीं कंकाल पुरुष का है या महिला का इसका पता डीएनए टेस्ट के बाद ही चल पाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel