Ajay AryaAjay Arya 15-Jul-2024
(20210 View)

वॉलीबॉल में रणजीत वॉरियर्स और जसवीर चैलेंजर्स संयुक्त विजेता

वॉलीबॉल में रणजीत वॉरियर्स और जसवीर चैलेंजर्स संयुक्त विजेता

देवली में न्यू टाइगर क्लब के तत्वावधान में ट्रॉफी के लिए हुए साप्ताहिक मुकाबलों के अंतिम दिन दोनो प्रतिद्वंदी टीमें संयुक्त विजेता रही।
मीडिया प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि वॉलीबॉल श्रृंखला में खेले गए 16 मुकाबलों  में रणजीत वॉरियर्स और जसवीर चैलेंजर्स ने 8 - 8 मैच जीतकर न्यू टाइगर कप को संयुक्त रूप में अपने नाम किया। रविवार को खेले गए रोमांचक सेटों के मुकाबले में रणजीत वॉरियर्स ने जसवीर चैलेंजर को 2- 1 से हराकर श्रृंखला को बराबरी पर समाप्त किया। इससे पूर्व 13 में से 7 मैच जीतकर जसवीर चैलेंजर्स बढ़त बनाए हुए थी। क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मीना, संरक्षक सोभाग मल, राधेश्याम पाराशर ने दोनो संयुक्त विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर कमेटी सदस्य मनोहर लाल, मनीष चाष्टा, प्रकाश चंद, के. सिंह, शाहरूख खान, शिवराज, गजेंद्र सिंह, शैतान सिंह भी उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel