देवली में जनसेवा समिति एवं राजस्थान पथ परिवहन निगम बूंदी द्वारा आयोजित शिविर में 145 वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रियायती बस यात्रा स्मार्ट कार्ड बनवाए गए।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया की दो दिवसीय शिविर में डिपो मैनेजर सुनीता जैन एवं इंचार्ज राकेश शर्मा द्वारा सेवाएं दी गई जिस पर समिति द्वारा दोनों का सम्मान किया गया। शिविर में समिति के घीसालाल टेलर, सत्यनारायण गोयल, राजेंद्र जिंदल, महावीर कुमार जैन, कन्हैयालाल लूनीवाल, अशोक विजय, प्रहलाद शर्मा, नाथूलाल वैष्णव आदि मौजूद थे। अध्यक्ष ने बताया कि स्मार्ट कार्ड द्वारा रोडवेज बस में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की रियायत मिल सकेगी, वहीं कार्ड पाकर सभी व्यक्ति प्रसन्न नजर आए।
शिविर में 145 वरिष्ठ नागरिकों के बनाए रियायती बस यात्रा स्मार्ट कार्ड

