Ajay AryaAjay Arya 23-Jul-2024
(20178 View)

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन शिविर कल

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन शिविर कल

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रूफ टॉप सोलर स्थापित करने हेतु बुधवार को सहायक अभियंता कार्यालय देवली, 33/11 केवी सबस्टेशन देवलीगाव व गावड़ी में रजिस्ट्रेशन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि उक्त योजना में आवासीय परिसर में सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु 1 से 2 किलोवाट में 30 हजार रुपए प्रति किलोवाट, 2 से 3 किलोवाट में 18 हजार रुपए प्रति किलोवाट एवं 3 किलोवाट से अधिक में कुल 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel