Ajay AryaAjay Arya 12-Sep-2024
(16166 View)

गणेश महोत्सव में बच्चों ने धारण की दिव्य वेशभूषा 

गणेश महोत्सव में बच्चों ने धारण की दिव्य वेशभूषा 

देवली में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे गणेश महोत्सव में बुधवार की रात्रि नन्हे नन्हे बच्चो के लिए दिव्य वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विहिप के प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली व शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि गणेश महोत्सव में बच्चे मनमोहक भगवान की दिव्य वेशभूषा में सजधज के आए। कोई बच्चा शिव बना कोई राम तो कोई कृष्ण, नन्ही नन्ही बच्चियां भी राधा रानी व सरस्वती, सीता बनी। बच्चो ने चम्मच रेस, कुर्सी रेस जैसे खेलो में भाग लिया। अतिथियों के द्वारा सभी बच्चो को उपहार दिया गया। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel