Ajay AryaAjay Arya 12-Sep-2024
(16007 View)

स्वस्थ रहने के उपाय विषय पर वार्ता 14 सितंबर को

स्वस्थ रहने के उपाय विषय पर वार्ता 14 सितंबर को

जन सेवा समिति देवली व यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ यूनानी टोंक के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक पेन्शनर भवन पर एक वार्ता आयोजित की जा रही है। 
जन सेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि इस मौके पर सभी तरह की दवाई के अधिक सेवन अथवा ग़लत उपयोग से होने वाले प्रभावों, इनकी प्रतिरोधक क्षमता के बारे में, टेलीविज़न व सोशल मीडिया पर  भ्रामक विज्ञापनों व अकुशल डॉक्टर्स के द्वारा उपचार से दुष्प्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी साथ ही सभी तरह के प्रश्नों के उत्तर भी दिये जाएँगे। यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। 


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel