Ajay AryaAjay Arya 12-Sep-2024
(20225 View)

पत्रकार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित 

पत्रकार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित 

देवली के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय घनश्याम गौतम की चतुर्थ पुण्यतिथि पर गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस मौके पर देवली प्रेस क्लब के पत्रकारों ने स्वर्गीय गौतम को श्रद्धांजलि दी। 
स्व. गौतम की पुण्यतिथि पर गौतम धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया जहां केशव ब्लड बैंक की ओर से रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान देवली के प्रेस क्लब अध्यक्ष अमितेश भारद्वाज के सानिध्य में पत्रकार अजय आर्य, कृष्ण गोपाल शर्मा, कमलेश वैष्णव, चेतन वैष्णव, चेतन शर्मा, अमित गौतम आदि ने दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की।  

समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel