देवली उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कुल 17 अधिकारी/कर्मचारियों में से 13 अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित पाये गये अधिकारियो व कार्मिको को उपखण्ड कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। संतोषप्रद जवाब प्राप्त नही होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।