राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय देवली में मंगलवार को मंत्रोच्चार के साथ भगवान धनवन्तरि की पूजा अर्चना कर सभी देशवासियों के निरोग और दीर्घायु की कामना की गई।
आयुर्वेद विभाग के डॉ. पी.एल. जांगिड़ ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा आरोग्य सप्ताह का आयुर्वेद दिवस के रूप में समापन किया गया। इस दौरान जागरूकता व्याख्यान, प्रकृति परीक्षण, निदान व उपचार शिविर एवं मैं आयुर्वेद का समर्थन करता हूँ, सैल्फी अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, यूनानी विभाग के बरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद रोशन एवं जनसेवा समिति, पेंशनर समाज एवं सामाजिक संगठनों से शिखरचन्द जैन, राजेन्द्र कुमार शर्मा, निरंजनलाल टेलर सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇