Ajay AryaAjay Arya 29-Oct-2024
(17435 View)

गोर्वधन पूजा पर पटाखे फेंकने की परम्परा पर रोकथाम हेतु पुलिस ने की समझाईश

गोर्वधन पूजा पर पटाखे फेंकने की परम्परा पर रोकथाम हेतु पुलिस ने की समझाईश

देवली में दीपावली के दुसरे दिन गोर्वधन पूजा पर शाम के समय शहर के विभिन्न स्थानों पर कुछ यूवाओं द्वारा आतिशबाजी का विकृत रूप पेश किया जाता है तथा एक दूसरे पर पटाखे फेंकते है। इसको लेकर पुलिस के द्वारा साहू धर्मशाला में समाज के विभिन्न वर्गों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक रामसिंह एवं थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि पटाखे फेंकने की वजह से कभी भी अप्रिय घटना घटित होकर गम्भीर वातावरण उत्पन्न कर सकती है। विगत में भी कस्बा देवली में कतिपय घटनाएं घटित हुई है। बैठक में इस प्रकार की परम्परा के दुष्परिणाम एवं हुडदंगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के बारे में समाज के लोगों को अवगत करवाया गया तथा आम जन से परम्परा की रोकथाम हेतु सुझाव प्राप्त किये गये। उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और यथा सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel