राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी विज्ञान मेले में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी की कक्षा 12 की छात्रा कोमल मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मार्गदर्शक शिक्षक प्रभारी मुकेश एवं जिला प्रभारी अतुल भारद्वाज ने बताया कि मांडल भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में कोमल ने सतत भविष्य और स्वास्थ्य के लिए मोटा अनाज विषय पर सेमिनार में अपनी प्रभावी प्रस्तुति पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। राज्य स्तर पर प्रथम आने पर छात्रा को श्वेता फ़गेड़िया निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर, अरुणा गारू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा, संयोजक विनीत कुमार शर्मा एवं अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि कोमल ने दूनी विद्यालय के साथ-साथ दूनी क्षेत्र एवं पूरे टोंक जिले का राजस्थान में नाम रोशन किया है।
कोमल मीणा ने राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में प्राप्त किया प्रथम स्थान

