Ajay AryaAjay Arya 22-May-2025
(757 View)

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. मदन गुर्जर आयुष विभाग द्वारा राज्य स्तर पर हुए सम्मानित

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. मदन गुर्जर आयुष विभाग द्वारा राज्य स्तर पर हुए सम्मानित

आयुष विभाग राजस्थान सरकार द्वारा ओटीएस जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. मदन गुर्जर (योग प्रशिक्षक) सम्मानित किए गए।
ओटीएस में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के संचालक व योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें टोंक जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. मदन गुर्जर योग प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया गया।  डॉ. गुर्जर विभागीय कार्य के साथ-साथ योग के क्षेत्र में भी टोंक जिले में सेवाएं देते हैं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel