परम पूज्य आचार्य शिरोमणि नवपट्टाचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावित शिष्य श्रमण रत्न श्री 108 प्रणीत सागर महाराज ससंघ का 2025 का होने वाला भव्य चातुर्मास औद्योगिक एवं धर्म परायण नगरी देवली में होगा। चातुर्मास को लेकर बैठक का आयोजन समाज अध्यक्ष बंशीलाल सर्राफ की अध्यक्षता में किया गया।
णमोकार मंडल के सदस्य ओमप्रकाश जैन (टोरडी) ने बताया कि मुनि इंदौर से पद विहार करते हुए देवली पहुंचेंगे। बैठक में चातुर्मास कमेटी का अध्यक्ष बाबूलाल जैन को बनाया गया एवं व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
जैन मुनि प्रणीत सागर महाराज ससंघ का 2025 चातुर्मास देवली नगरी में होगा

