Ajay AryaAjay Arya 22-May-2025
(14357 View)

दुकानों पर देशभक्ति से जुड़े नए नामों का प्रचलन, मिठाइयों के नाम में आने वाले पाक शब्द को हटाया

दुकानों पर देशभक्ति से जुड़े नए नामों का प्रचलन, मिठाइयों के नाम में आने वाले पाक शब्द को हटाया

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर भारत में मिठाइयों के नाम पर दिखा। राजस्थान के जयपुर शहर में मिठाई की दुकानों में मिठाइयों के नाम से 'पाक' शब्द हटा दिया गया है। अधिकतर मिठाई विक्रेताओं ने अपने उत्पादों के नामों में यह बदलाव किया है। जिन मिठाइयों के नाम में 'पाक' शब्द शामिल था, उन्हें अब हटा दिया है। मोती पाक, आम पाक, मैसूर पाक और गोंद पाक जैसी मिठाइयों के नाम बदलकर मोती श्री, आम श्री, मैसूर श्री और गोंद श्री कर दिए गए हैं। स्वर्ण भस्म पाक को अब स्वर्ण भस्म श्री के नाम से जाना जा रहा है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel