Ajay AryaAjay Arya 21-May-2025
(1193 View)

एवरेस्ट विजय: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाली सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी ने रचा इतिहास

एवरेस्ट विजय: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाली सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी ने रचा इतिह

मानवीय सहनशक्ति, अदम्य साहस और अटूट संकल्प की मिसाल पेश करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महिला उप निरीक्षक गीता समोटा ने 8,849 मीटर (29,032 फीट) ऊंचे माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई कर इतिहास रच दिया। सोमवार, 19 मई 2025 की सुबह, गीता जब दुनिया की छत पर खड़ी थीं, तो वह क्षण केवल एक व्यक्तिगत विजय नहीं था, बल्कि सीआईएसएफ की शक्ति और भारतीय राष्ट्र की असीम साहस का प्रतीक भी बन गया। राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से चक गांव से शुरू हुई यह प्रेरणादायक यात्रा उस अदम्य साहस का परिणाम है, जिसने हर बाधा को पार कर एक असाधारण उपलब्धि को संभव बनाया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel