राजकीय महाविद्यालय देवली में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी निशा मीणा एवं निकिता वर्मा के निर्देशन में किया गया।
स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए एनएसएस एवं एनसीसी उद्यान में साफ-सफाई की। इसके पश्चात स्वयंसेवकों को रीको इंडस्ट्रियल एरिया का भ्रमण करवाया गया जहां उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया को देखा एवं समझा। फैक्ट्री के संचालक अभिषेक मंगल ने स्वयंसेवकों को प्लास्टिक वेस्ट से प्लास्टिक शीट्स निर्माण की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया एवं प्लास्टिक के उपयोग को रिड्यूस, रियूज, एवं रीसाइकल करने की बात कही। इसके पश्चात प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसके दौरान मुख्य वक्ता सहायक आचार्य सत्यनारायण मीणा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक के कम से कम उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में प्लास्टिक कचरे के उचित संग्रह और निपटान प्रणाली को अपनाने की बात कही जिससे कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।
एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया को समझा

