Ajay AryaAjay Arya 16-Mar-2025
(20313 View)

त्यौहारी माहौल में शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने एवं लडाई झगडा करने वाले अलग अलग मामलों में एक दर्जन गिरफ्तार 

त्यौहारी माहौल में शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने एवं लडाई झगडा करने वाले अलग अलग मामलों में एक दर्जन

देवली थाना क्षेत्र में त्यौहार के मौके पर मारपीट कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस ने 1 दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि बीसलपुर में शराब पीकर गाली गुफ्तार व मारपीट कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के मामले में 5 आरोपी प्रधान प्रजापत, शंकर कीर, कालु राम प्रजापत, दयाराम प्रजापत, शत्रुध्न रैगर को गिरफ्तार किया गया। देवलीगांव में आपसी कहासुनी के बाद मारपीट करने व त्यौहारी माहौल को खराब करने के मामले में 4 आरोपी प्रदीप उर्फ चिन्टू गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, पवन माली, सीताराम कुम्हार को गिरफ्तार किया गया। देवली के गौरव पथ पर रात के समय आवारगी करते पाये जाने के आरोपी शुभम सैन निवासी ज्योति कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। देवलीगांव में औरत के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी कालू मीणा को गिरफ्तार किया गया। गांवडी में आये दिन शराब पीकर झगडा फसाद करने, तेज आवाज में डेक बजाने पर टोकने वालो से दुर्व्यवहार करने के आरोपी जयेन्द्र प्रताप राजपूत को गिरफ्तार किया गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel