Ajay AryaAjay Arya 17-Mar-2025
(20292 View)

विद्यार्थियों को स्क्रेप व स्केच बुक वितरित की, विदाई कार्यक्रम में बाल भोग का किया आयोजन

विद्यार्थियों को स्क्रेप व स्केच बुक वितरित की, विदाई कार्यक्रम में बाल भोग का किया आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में विद्यार्थियों को स्क्रेप बुक एवं स्केच बुक वितरित की गई। 
प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक दयाराम मीणा ने बताया कि इस वर्ष भी छात्र छात्राओं को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान  को बढ़ावा देने एवं कौशल अभिरुचि को दिशा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा की ओर से यह बुक वितरण की गई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमला मीणा ने छात्र छात्राओं को बूक वितरित की। इस अवसर पर राजेश शर्मा, इस्लाम बानो, सपना मीणा मौजूद थे।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोली में कक्षा 8 के विदाई कार्यक्रम के अवसर पर समस्त कार्मिकों ने श्रीकृष्ण भोग योजना के तहत बाल भोग का आयोजन रखा। प्रधानाध्यापक ओमेश कुमार मीणा ने विद्यार्थियों को परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में सफलता की मंगलकामना की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel