देवली में मुस्लिमों ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक़्फ़ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ क़ाज़ी ए राजस्थान क़ाज़ी जुबैर अहमद कोटा के सान्निध्य मे बत्ती गुल (कंपलीट ब्लैक आउट) रखा गया।
समाज के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इदरीस, हारून अंसारी ने बताया कि रात्रि को 9 बजे से 9.15 बजे तक शहर के सभी मुस्लिमों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर बत्ती गुल कर के एतराज़ जताया और भारत सरकार से उक्त संशोधन बिल को वापस लेने की पुर ज़ोर गुजारिश की गई।
मुस्लिमों ने वक़्फ़ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ रखा कंपलीट ब्लैक आउट

