Ajay AryaAjay Arya 01-May-2025
(1690 View)

राजकीय उप जिला चिकित्सालय में सरकार द्वारा प्रदत्त डायलिसिस मशीन का शुभारंभ, क्षेत्र के किडनी रोगियों को मिल सकेगा लाभ

राजकीय उप जिला चिकित्सालय में सरकार द्वारा प्रदत्त डायलिसिस मशीन का शुभारंभ, क्षेत्र के किडनी र

राज्य सरकार द्वारा मरीजों के इलाज हेतु राजकीय उप जिला चिकित्सालय देवली को दी गई 2 डायलिसिस मशीन का शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि देवली क्षेत्र के किडनी से संबंधित मरीजों को डायलिसिस हेतु अन्यत्र जाना पड़ता था। स्थानीय चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन तो उपलब्ध थी लेकिन तकनीशीयन के अभाव में उपयोग नहीं हो पा रहा था। गुरुवार को  तकनीशीयन आने के उपरान्त चिकित्सालय में कई महीनों से आयी हुयी डायलिसिस मशीन का शुभारभ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने बताया कि आज दो रोगियों का डायलिसिस हुआ। इस सुविधा के चालु होने के पश्चात् डायलिसिस के रोगियों का अन्यत्र नही जाना पडेगा। टोंक जिले में जिला चिकित्सालय के बाद इसी चिकित्सालय पर डायलिसिस की शुरूआत हुयी है। रोजना 4 मरीजों के डायलिसिस की सुविधा इस चिकित्सालय पर उपलब्ध रहेगी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel