Ajay AryaAjay Arya 01-May-2025
(1416 View)

विद्यालय परिसर में लगे वृक्ष की टहनियों पर कार्मिकों ने परिन्डे बांधे

विद्यालय परिसर में लगे वृक्ष की टहनियों पर कार्मिकों ने परिन्डे बांधे

भीषण गर्मी को देखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवडावास में पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में लगे वृक्ष की टहनियों पर सभी कार्मिकों ने परिन्डे बांधे। 
प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि मूक प्राणियों को पीने का जल सुगमता से मिले इसलिए वृक्ष की टहनियों पर कार्मिकों ने परिन्डे बांधे। इस अवसर पर नरेश कुमार वर्मा उप प्राचार्य, तुलसी राम गोतम, रघुनंदन पंचोली, सुवालाल, रामदयाल, प्रदीप बिडला, डॉ. ज्योति वर्मा, दोलत सिंह चौहान, कमलेश कुमार, प्रभात चौधरी, नीलम शर्मा, ममता मुंदडा, ममता शर्मा, छीतर लाल सैनी, झीलमवती समेत कार्मिक उपस्थित थे। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel