राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देवली द्वारा चलाए जा रहे तीन लाख के पार सदस्यता अभियान की शुरुआत के दूसरे दिन तक उपतहसील नासिरदा क्षेत्र के संकुल हिसामपुर बीजवाड नासिरदा मालेडा से कुल 110 सदस्य बनाए गए।
हिसामपुर संकुल से 30 सदस्य, बीजवाड संकुल से 20 सदस्य, नासिरदा संकुल से 40 सदस्य, मालेडा संकुल से 20 सदस्य जोडे गए। संकुल बीजवाड मालेडा में महावीर प्रसाद माहेश्वरी, सुगन चन्द कुमावत, प्रदीप प्रजापत देवपुरा, सुनील जैन नासिरदा, राम लक्ष्मण शर्मा हिसामपुर ने सहयोग किया। संघ के उप शाखा देवली के उप सभाध्यक्ष सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि सभी संकुल प्रभारियो को अपने-अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयास तेज करने होंगे। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लक्ष्य 8 मई तक पूरा करने के निर्देश दिये।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का सदस्यता अभियान जारी

