बीसलपुर बांध जल भराव क्षमता बढ़ाने का विरोध करते हुए किसानों ने राष्ट्रीय विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सरकार ने बीसलपुर बांध का लेवल 1 मीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है जो विस्थापितों के हित में नहीं है। बांध का लेवल बढ़ाने से पुनर्वास कॉलोनी में पानी आ जाएगा जिससे विस्थापितों को दुबारा पुनर्वास करना पड़ेगा। ज्ञापन में बांध की भराव क्षमता यथावत रखने की मांग की है, साथ ही मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मुकुट सिंह राणावत, महावीर प्रसाद जांगिड़, रामफूल धोबी, राजबहादुर सिंह, सीताराम, दुर्गा लाल आदि उपस्थित थे।
बीसलपुर बांध जल भराव क्षमता बढ़ाने का विरोध, ग्रामीणों ने पीएम के नाम भेजा ज्ञापन

