देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिपुरा में शुक्रवार को स्काउट गाइड यूथ एवं ईको ग्रीन क्लब के तत्वावधान में नवनियुक्त प्रधानाचार्य पप्पू लाल रैगर ने अपने कार्यग्रहण दिवस पर वृक्षों की डालियों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर अपने कार्यकाल की शुरुआत की।
ईको क्लब प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर हम उनका जीवन बचा सकते हैं।इस अवसर पर व्याख्याता राजेश कुमार देवतवाल, वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल, किशन लाल, मनीषा मीना, राजाराम मीणा, रामप्रकाश खटीक, शालिनी रघुवंशी, प्रधान लाल भी मौजूद रहे।
विद्यालय में स्काउट गाइड यूथ एवं ईको ग्रीन क्लब के तत्वावधान में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

