देवली उपखंड में दोलता मोड पर स्थित बालाजी मंदिर के यहां लगी दान पेटी को तोड़कर नगद राशि चुराने का मामला प्रकाश में आया है।
मंदिर पुजारी द्वारा पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने मंदिर का दान पत्र तोड़कर नगद राशि चुरा ली जो मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी मंदिर में चोरियां हो चुकी है जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने पुलिस से अज्ञात चोरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बालाजी मंदिर के दान पात्र को तोड़ कर चुराई नगदी, सीसी टीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात

