Ajay AryaAjay Arya 19-May-2025
(129 View)

खरीफ फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग

खरीफ फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग

वर्ष 2024 में खरीफ फसल में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका पार्षद एवं किसान नेता सत्यनारायण सरसडी ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि देवली के पनवाड़, गावड़ी, अम्बापुरा, राजमहल, सतवाडा, देवी खेड़ा, संथली, बंथली, चांदली, राजकोट, सीतापुरा, बेनपा, डाबर, मालेडा, थांवला, बिजवाड़, नासिरदा में खरीफ फसल के दौरान अतिवृष्टि से खेतों में पानी भर गया जिससे काफी नुकसान हुआ था। इस मामले को लेकर कई बार किसान प्रशासन, कृषि विभाग, संबंधित बीमा कंपनियों को अवगत करवा चुके लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की है कि किसानों को मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही करते हुए किसानों को राहत प्रदान की जाए। इस मौके पर रामलाल, मोहनलाल, भंवरलाल समेत कई किसान मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel