Ajay AryaAjay Arya 19-May-2025
(168 View)

श्री व्यापार महासंघ ने नाला सफाई व्यवस्था एवं पार्क सौंदर्यकरण समैत समस्याओं को दुरस्त करने की मांग की

श्री व्यापार महासंघ ने नाला सफाई व्यवस्था एवं पार्क सौंदर्यकरण समैत समस्याओं को दुरस्त करने की

श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल देवली शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने देवली शहर के नाले सफाई, जहाजपुर चुंगी नाका नाले को तोड़कर नया बनाने, क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने, विभिन्न पार्क के सौंदर्यकरण एवं पानी के बोरवेल को लेकर चर्चा की गई। अधिशाषी अधिकारी ने समस्या का निस्तारण के लिए तुरंत ही कनिष्ठ अभियंता और सफाई निरीक्षक को बुलाकर शाम तक ही मौका मुआयना करने के लिए कहा और जल्द ही समस्या का निस्तारण कराने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान बनवारी मंगल, संजय जैन, महेश मंगल, बद्रीलाल चौधरी, मंजीत सिंह काका आदि मौजूद थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel