अखिल भारतीय धरणीधर भगवान मंदिर मांडकला पर राजस्थान धाकड़ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष राधा किशन धाकड़ उनियारा की अध्यक्षता में टोंक बूंदी, जिला कार्यकारिणी सामाजिक कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 27 मई को खानपुर झालावाड़ में होने वाले अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार सामग्री वितरण की गई एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश धाकड़ ने संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव रखा। बैठक में उपस्थित आशीष धाकड़ टोंक जिला युवा अध्यक्ष, बूंदी अध्यक्ष सीपी धाकड़, रामप्रसाद नगरफोर्ट, हरिशंकर कल्याणपुरा, हंसराज मुगलाना मंत्री, हनुमान, विनोद, बाबू लाल, कैलाश आदि समाज बंधु मौजूद रहे।
धाकड़ समाज का अधिवेशन 27 मई को, पोस्टर का विमोचन किया

