Ajay AryaAjay Arya 19-May-2025
(134 View)

ग्रीष्मकालीन शिविर में विद्यार्थी सीख रहे जीवन कौशल 

ग्रीष्मकालीन शिविर में विद्यार्थी सीख रहे जीवन कौशल 

स्काउट गाइड के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें बालक-बालिकाएं विभिन्न प्रकार के जीवन कौशल प्राप्त कर रहे है। 
शिविर संयोजक भँवर लाल वैष्णव ने बताया कि प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम के साथ शिविर का प्रारम्भ होता हैं। इसके बाद रुचि अनुसार सिलाई, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, संगीत एवं नृत्य, ड्राइंग एंड पेंटिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता को लेकर भी प्रतिदिन भगत सिंह मीणा के निर्देशन में कार्य करवाया जा रहा हैं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel