राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में आयोजित एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों द्वारा पौधो को पानी पिलाया गया।
प्रभारी रविशंकर मीणा ने बताया कि श्रमदान की कड़ी में विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा विधालय प्रांगण में पौधो को पानी पिलाया गया। इस अवसर पर पंचायत शिक्षक अनिरुद्ध गोतम ने छात्र छात्राओं को योग व ध्यान के बारे में अवगत कराया और व्यवसायिक शिक्षक रविशंकर गौतम कार्यालय प्रभारी सुरेश चन्द्र सिंहल ने रोजगार के बारे में जानकारी दी। शिक्षा के साथ व्यवसाय को अपने जीवन में महत्वपूर्ण योगदान करने का आव्हान किया।
एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों ने पौधो को पानी पिला कर किया श्रमदान

