Ajay AryaAjay Arya 19-May-2025
(159 View)

प्रजापति समाज करवाएगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, आयोजन को लेकर की चर्चा

प्रजापति समाज करवाएगा सामूहिक विवाह सम्मेलन, आयोजन को लेकर की चर्चा

प्रजापति समाज देवली ब्लॉक की बैठक चांदली माताजी प्रांगण में प्रजापति समाज धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष रामकरण प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित कर समाज का  निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने पर चर्चा की गई।
बैठक में सम्मेलन की तिथि चयन हेतु जून माह में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया। बैठक में प्रजापति छात्रावास समिति अध्यक्ष फूलचंद,श्रीयादे प्रजापति शक्ति सेना प्रदेशाध्यक्ष महावीर, दूनी से रोडू लाल, पनवाड़ से प्रभु लाल, मोडू, सकरामपुरा से बद्रीलाल,निवारिया से द्वारका प्रसाद, बेनपा से बाबू लाल, बोरखंडी से पप्पू लाल, देवली समाज अध्यक्ष महावीर, अम्बापुरा से रामस्वरूप, सतवाड़ा से अर्जुन आदि ने भाग लिया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel