देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में कला, वाणिज्य, विज्ञान, कृषि संकायों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार के निर्देशन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वाधिक 95. 20 प्रतिशत अंक लाने वाले आशाराम मीणा सहित 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 16 छात्र-छात्राओं का अभिभावकों के साथ माला, साफा, मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। टॉपर्स छात्रों ने बताया कि गुरुजनों का आशीर्वाद एवं माता पिता के सहयोग से यह सफलता मिली है।
पीएम श्री विद्यालय में टॉपर्स छात्र छात्राओं का किया सम्मान

