जनसेवा समिति देवली के तत्वावधान मे एवं पेंशनर समाज के सहयोग से 1 जून से 6 जून तक निःशुल्क एक्यूप्रेशर योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा शिविर राजस्थान पैन्शनर विश्रामगृह मे आयोजित किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे एंव दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित इस शिविर मे जयपुर के चिकित्सा अधिकारी डा.पी.आर.चौधरी,डा.ज,चौधरी के द्वारा अत्याधुनिक तरीको से बिमारियों का उपचार और परामर्श दिया जाएगा। शिविर मे धरण, चडक, पेट दर्द, गैस बनना, भूख नही लगना, सिर दर्द, आधाशिशी, कमर, घुटनों एवं ऐडी का दर्द, बदन दर्द, साईटिका पेन, लकवा, हाथपांव सुन्न होना, मोटापा अनिद्रा, तनाव, बच्चों की लम्बाई बढना आदि का इलाज किया जाएगा।
एक्यूप्रेशर योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 1 जून से

