Ajay AryaAjay Arya 16-Jun-2025
(17548 View)

समर कैंप में बच्चों को वंदे गंगा जल संरक्षण की दिलाई शपथ

समर कैंप में बच्चों को वंदे गंगा जल संरक्षण की दिलाई शपथ

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार के निर्देशन में चल रहे स्काउट गाइड के कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में सोमवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत बच्चों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि हमें सरकार के इस अभियान को गति देने हेतु वर्षा जल संग्रहण और संरक्षण करना होगा। नलो, टंकियो, पाइपों से होने वाले रिसाव को रोकना, प्राकृतिक जल स्रोत कुआं,बावड़ी,तालाब की साफ सफाई को प्रोत्साहन, जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण संरक्षण हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान को आगे बढ़ाना होगा साथ ही दैनिक जीवन में जल का विवेकपूर्ण उपयोग व अपव्यय को रोकने पर बल देना होगा। कैंप प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि कैंप में यह अभियान सप्ताह भर चलेगा जिसमें जल संरक्षण पर पोस्टर, निबंध,पत्रवाचन आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel