अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ब्लॉक स्तरीय समारोह देवली के अटल उद्यान में मनाया जाएगा। इसके लिए सामूहिक योगाभ्यास करवाया जा रहा है जिसमें शहरवासी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। समारोह में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर भी शामिल होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के ब्लॉक नॉडल अधिकारी डॉ. पी. एल. जांगिड़ ने बताया कि 21 जून को प्रातः 6ः30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का ब्लॉक स्तरीय योग दिवस समारोह का आयोजन अटल उद्यान (दशहरा मैदान) देवली में किया जाएगा। ब्लॉक देवली की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों के साथ अबकी बार धार्मिक व पर्यटन स्थल बीसलपुर बाँध व मांडकला में भी योग आयुष्मान् आरोग्य केन्द्रों पर पहली बार योगाभ्यास करवाया जाएगा। इस हेतु प्रशासन द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। इसी के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रातः 6ः30 बजे से सामूहिक योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ब्लॉक स्तरीय समारोह अटल उद्यान में, विधायक भी करेंगे शिरकत

