देवली के एसडीओ कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार से परेशान होकर अभिभाषकों ने एसडीओ कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
देवली अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामधन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में अभिभाषकों का कहना था कि जब तक एसडीओ कोर्ट में कार्यरत भ्रष्ट कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किया जाएगा तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि यदि कोई अधिवक्ता एसडीओ कोर्ट की तरफ जाता है तो उसके खिलाफ बार संघ द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मामले को लेकर अभिभाषक संघ द्वारा संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी को पत्र भी लिखा गया है।
एसडीओ कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार से परेशान वकील, कोर्ट कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया

