विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों का भाग संख्या 1 से 55 एवं 8 जुलाई को बूथलेवल अधिकारियों का भाग संख्या 56 से 110 तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पालिका सभागार देवली में आयोजित किया जा रहा है।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम, तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को एसआईआर गहन पुनरीक्षण के संबंध में सभी को आवश्यक निर्देश दिया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सत्येंद्र जोशी एवं सुनील जैन ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची के बारे में अवगत कराया साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए आवेदन करने की जानकारी दी। बूथ लेवल अधिकारी को बीएलओ ऐप के बारे में विस्तार से बताया गया। बूथ लेवल अधिकारियों में से एक को बीएलओ और कुछ को परिवार के सदस्य बनाकर एक रोल प्ले किया गया। प्रशिक्षण के अंत में चुनाव विभाग द्वारा सभी से ऑनलाइन प्रश्न पूछे गए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी नायब तहसीलदार एवं चुनाव शाखा के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन करने की जानकारी दी

