Ajay AryaAjay Arya 09-Jul-2025
(115 View)

राजकीय विद्यालय में निकाली प्रवेश उत्सव रैली एवं प्रतिभाओं का किया सम्मान

राजकीय विद्यालय में निकाली प्रवेश उत्सव रैली एवं प्रतिभाओं का किया सम्मान

देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलसीना में प्रवेश उत्सव रैली व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान खुशबू प्रजापत, राजलक्ष्मी मीना, विकास वर्मा, अंकित मीना, अनीशा वर्मा एवं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का माला पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को खुली जीप में बिठाकर विद्यालय से गांव में प्रवेश उत्सव रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से विद्यालय नामांकन हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार का जगह-जगह पर अभिवादन किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel