देवली पुलिस ने दो माह पूर्व पटेल नगर से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में आरोपी शाहरुख निवासी करवर (बूंदी) को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 22 अप्रेल को मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो पता लगा कि अज्ञात व्यक्ति बाइक ले जा रहा है। इस पर विशेष टीम का गठन कर तकनीकी सहायता से संदिग्ध की पहचान के प्रयास किए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुख्ता सूचनाओं के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबुल किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अत्यंत शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध टोंक, कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर के विभिन्न थाना अंतर्गत चोरी, आर्म्स एक्ट, जुआ, एनडीपीएस एक्ट, नकबजनी के करीब 16 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। साथ ही आरोपी ने बताया कि वह मौज मस्ती तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करता है। पुलिस आरोपी से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
समाचार से संबंधित वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए। 👇 https://www.instagram.com/reel/DL4V51Yvjc7/?igsh=aXd4YW1mMGxxZmxs
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट, जुआ, एनडीपीएस एक्ट, नकबजनी के 16 प्रकरण है न्यायालय में विचाराधीन

