Ajay AryaAjay Arya 09-Jul-2025
(164 View)

शिविर में स्वामित्व योजना के तहत पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले

शिविर में स्वामित्व योजना के तहत पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले

देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत डाबर कला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को पट्टे वितरण किए गए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार बाबू दास स्वामी, अतिरिक्त विकास अधिकारी राम रेश मीणा, प्रशासक शंकर लाल, पंचायत समिति सदस्य पिंटू जैन, ग्राम विकास अधिकारी सरजीत सिंह जाखड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel