Ajay AryaAjay Arya 09-Jul-2025
(211 View)

तरबूज विक्रेता के गल्ले से नकदी व मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने के लिए करता है चोरी

तरबूज विक्रेता के गल्ले से नकदी व मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत पूरी करने के लिए करता है

देवली पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार में तरबूज विक्रेता के गल्ले से नकदी व मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी देवली निवासी शुभम तेली को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि पीड़ित 26 जून को तरबूज के ढेर के पास गल्ले में एक लाख रुपए एवं मोबाइल रखकर सो रहा था। इस दौरान आरोपी पीछे की दीवार फांदकर आया और रुपए व मोबाइल चोरी कर ले गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की पहचान की। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने चोरी की वारदात करना कबूल किया तथा आरोपी के विरुद्ध देवली, केकड़ी, हिंडोली व बूंदी थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन चोरी के प्रकरण विचाराधीन है तथा आरोपी नशा करने का आदी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल एवं 7000 रुपए  नगद बरामद किए हैं तथा बाकी की रकम उसने हैदराबाद में घूमने फिरने मौज मस्ती में खर्च कर दिए हैं।
समाचार से संबंधित वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए। 👇
https://www.instagram.com/reel/DL4vI60vWZu/?igsh=MWlrM2sxMHZldHd4dg==


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel