Ajay AryaAjay Arya 16-Jul-2025
(824 View)

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया

देवली में कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कार्य समिति की बैठक नगर अध्यक्ष सौरभ जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित की जिसमें सभी सदस्यों का सूत की माला पहनाकर स्वागत और परिचय करवाया गया। 
बैठक में अध्यक्ष ने बुथ कमेटी गठित करने, बीएलए नियुक्त करने, आगामी नगर पालिका चुनाव मजबूती से लडने, शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ सभी कार्यसमिति सदस्यों से अनुरोध किया कि प्रत्येक सदस्य अधिक से अधिक पेड़ लगायें। इसके लिए शहर कार्यसमिति 101 पेड लगाकर शुरूआत करेंगी। बैठक में तय किया कि आमजन की समस्याओं पानी, बिजली को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा तथाः स्मार्ट मीटर का विरोध भी दर्ज करवाया जायेगा। बैठक में टीकमचंद सेन, शम्मी भाई रंगरेज, त्रिलोक बेरवा सम्पत सुवालका, राजेन्द्र चांवरिया, राहुल सुवालका, राजीव जैन, रामनिवास मीणा, दिनेश जैन, मनजीत काका, राजू ग्वाला, राजू पाठक, विनोद धर्मानी, सलीम खान, फ़ूलसिंह मीणा, नन्दकिशोर माली, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel