राजस्थान में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से कृषकों के हितार्थ कृषक उपहार योजना के तहत मंडी समितियों में संचालित ई-नाम परियोजना में कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर जारी निशुल्क उपहार कूपन की ऑनलाइन लॉटरी कृषि उपज मंडी के सभा कक्ष में निकाली जाएगी।
देवली कृषि उपज मंडी सचिव कुलदीप सिंह मीणा ने बताया कि देवली में जारी निशुल्क उपहार कूपन की ऑनलाइन लॉटरी 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे कृषि उपज मंडी के सभा कक्ष में निकाली जाएगी।
दूनी कृषि उपज मंडी सचिव प्रियंका गर्ग ने बताया कि दूनी में जारी निशुल्क उपहार कूपन की ऑनलाइन लॉटरी 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे कृषि उपज मंडी के सभा कक्ष में निकाली जाएगी।
गेट पास की विक्रय पर्चियों पर एवं ई-नाम भुगतान की विक्रय पर्चियों पर क्रमशः प्रथम पुरस्कार 25000, द्वितीय पुरस्कार 15000 एवं तृतीय पुरस्कार 10000 विजेता को दिया जाएगा।
कृषक उपहार योजना की निकलेगी ऑनलाइन लाटरी: देवली में 17 एवं दूनी में 18 जुलाई को

