ग़रीब नवाज़ अवॉर्ड मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 20 जुलाई रविवार को मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा की ज़ानिब से टाऊन हॉल नगर निगम सभागार भीलवाड़ा में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश भर से मुस्लिम स्कॉलर और विद्वान शिरकत करेंगे।
समाज के प्रवक्ता मोहम्मद इदरीस हारून अंसारी ने बताया कि मुख्य अतिथि महाराष्ट्र मालेगांव के मो. अमीनुल क़ादरी होंगे। विशिष्ट अतिथि खुसरो फाउंडेशन न्यू देहली के डॉ.एच. रहमान व फैकल्टी मास कम्युनिकेशन दमू देहली के डॉ. ए. ए. उस्मानी होंगे। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद, अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं, विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को सनद ए एजाजी मोमेंटो प्रशस्ति पत्र शॉल आदि देकर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों छात्र छात्रा वे खेल कूद, हिफज़, एवम् विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने वालों को ग़रीब नवाज़ अवॉर्ड देकर नवाज़ा जायेगा।
ग़रीब नवाज़ अवॉर्ड मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 जुलाई को

