Ajay AryaAjay Arya 18-Jul-2025
(683 View)

कृषक उपहार योजना की निकाली ऑनलाइन लॉटरी, विजेता कृषकों को मिला नगद पुरस्कार

कृषक उपहार योजना की निकाली ऑनलाइन लॉटरी, विजेता कृषकों को मिला नगद पुरस्कार

राजस्थान में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से कृषकों के हितार्थ कृषक उपहार योजना के तहत मंडी समितियां में संचालित ई-नाम परियोजना में कृषि उपज करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर जारी निशुल्क उपहार कूपन की ऑनलाइन लॉटरी शुक्रवार को कृषि उपज मंडी दूनी के सभा कक्ष में निकाली गई।
कृषि उपज मंडी सचिव प्रियंका गर्ग ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपन में प्रथम पुरस्कार बलराम निवासी जूनिया, द्वितीय पुरस्कार दुर्गा लाल निवासी जूनिया, तृतीय पुरस्कार प्रकाश निवासी दूनी के नाम निकला है। इसी प्रकार ई-भुगतान पर जारी कूपन में प्रथम पुरस्कार रुचिका जैन निवासी दूनी, द्वितीय पुरस्कार पारस देवी निवासी दूनी, तृतीय पुरस्कार पारस देवी, निवासी दूनी के नाम निकला है। मंडी सचिव ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चियों एवं ई-नाम भुगतान की विक्रय पर्चियों पर क्रमशः प्रथम पुरस्कार 25000, द्वितीय पुरस्कार 15000 एवं तृतीय पुरस्कार 10000 विजेता को दिया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel